Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल सीएमडी ने अमलोरी खदान का किया भौतिक निरीक्षण; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक बी. साईराम ने रविवार को अमलोरी क्षेत्र (Amlori area) का दौरा किया।

इस दौरान, उन्होंने उत्पादन, उत्पादकता, कोयला प्रेषण, भारी मशीनों की उपलब्धता एवं नियोजन जैसे विषयों पर अमलोरी प्रबंधन के साथ गहन समीक्षा की। सीएमडी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने अमलोरी खदान (Amlori mine) के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे व्यु प्वाइंट, सीएचपी, बेस वर्कशाप पर पहुंचकर खदान का व्यापक भौतिक निरीक्षण (physical inspection) भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक आलोक कुमार, अध्यक्ष–सह–प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव दीपक सक्सेना सहित अमलोरी क्षेत्र के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीएमडी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने अमलोरी खदान (Amlori mine) के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे व्यु प्वाइंट, सीएचपी, बेस वर्कशाप पर पहुंचकर खदान का व्यापक भौतिक निरीक्षण (physical inspection) भी किया।

 

ये भी पढिए-

NCL Singrauli: मिनीरत्न NCL ने अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए जारी की ये सूचना; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News