electricity related complaints News: विद्युत संबंधी शिकायत (electricity related complaints) के निराकरण के लिये उपाय एप के माध्यम से आसानी से समाधान किया जा रहा है।
कंपनी ने बताया है कि बिजली उपभोक्ता (electricity consumers) गूगल प्ले स्टोर से इस एप को निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company’s) के उपाय एप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करने के साथ ही शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं। साथ ही बिजली बिल भी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
बता दे कि विद्युत संबंधी शिकायत (electricity related complaints) के निराकरण के लिये आपको अपने मोबाइल में उपाय एप (Upaad app) डाउनलोड करना होगा।
ये भी पढ़िए –