Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिये पुलिस द्वारा बार्डर मीटिंग आयोजित; जानिए

By
On:
Follow Us

Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में जिले के अनुभाग स्तर पर थाना चादंनी (Chandni police station) जिला सूरजपूर (District Surajpur) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बार्डर मीटिंग (border meeting) आयोजित की गई।

पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली निवेदिता गुप्ता के निर्देशन मेें लोकसभा निर्वाचन – 2024 (Lok Sabha elections 2024) को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराये जाने के उदेश्य से जिले में प्रभावी कानून-व्यवस्था एंव शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये एवं अवैधानिक व्यक्तियों पर सतत निगाह एवं अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के क्रय विक्रय एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु तथा फरार स्थाई वारंट एवं गिरफ्तवारी वारंटो की अधिक से अधिक तामीली सुनिश्चित करते हुये बार्डर के अपराधियों की जानकारियां आदान प्रदान करने हेतु दिनांक 28 मार्च 2024 को थाना चादंनी (Chandni police station) जिला सूरजपूर (District Surajpur) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बार्डर मीटिंग (border meeting) आयेाजित की गई।

बता दें कि (Lok Sabha elections 2024) पुलिस ने अपने क्षेत्र में फरार वारंटी और अपराधियों की जानकारी साझा की और साथ ही बॉर्डर एरिया (border) में अपराधियों से निपटने की रणनीति तैयार की गई।

बैठक में सृजन वर्मा ( भा.प्र.से.) एस डी एम बैढ़न जिला सिंगरौली, पी एस परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, सिंगरौली, संदीप नामदेव, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी शासन, थाना बैढ़न एवं सीमावर्ती राज्य के अधिकारी राजेश जोशी, एस.डी.ओ.पी. ओडगी जिला सूरजपूर, छ.ग., सागर सिंह, एस.डी.एम. भैयाथान जिला सूरजपूर छ.ग., संजय शर्मा, तहसीलदार बिहारपुर जिला सूरजपूर छ.ग., मनोज सिंह उप निरीक्षक थाना प्रभारी चादंनी, विजय दूबे उप निरीक्षक चौकी प्रभारी बलंगी उपस्थित रहे तथा स्थाई वारंट गुडा बदमाश , निगरानी बदमाश तथा चुनाव संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़िए –

CG News: मुख्यमंत्री ने सुकमा के सुदूर अंचल के विद्यार्थियों को सोलर होम लाइट संयंत्र किया वितरित; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV