Lok Sabha elections 2024: प्रदेश के जिन मतदान केंद्रों (polling centers) में मतदाताओं (voters) की संख्या 1500 से अधिक है सहायक मतदान केंद्र (polling centers) स्थापित किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रदेश के जिन मतदान केंद्रों (polling centers) में मतदाताओं (voters) की संख्या 1500 से अधिक है, वहां पर सहायक मतदान केंद्र (polling centers) स्थापित किये गये हैं।
बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की अनुमति से प्रदेश में कुल 356 सहायक मतदान केंद्र (polling centers) बनाये गये हैं।
ये भी पढ़िए –