electricity meter: बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने पर धारा 136 में होगी कार्यवाही; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

electricity meter: बिजली के मीटर (electricity meter) में अनावष्यक छेड़छाड़ करने वालो के साथ धारा 136 के तहत कार्रवाई होगी।

कंपनी का कहना है कि किसी उपभोक्ता को मीटर, उसकी रीडिंग, बिलिंग या बिजली व्यवधान जैसी कोई शिकायत हो तो वे तुरंत कॉलसेंटर के फोन नंबर 1912 पर या ऑनलाइन वेबसाइट portal.mpcz.in अथवा उपाय (UPAY) एप या बिजली वितरण केन्द्र, जोन कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

बता दे कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company) ने कहा है कि यदि बिजली के मीटर (electricity meter) में अनावष्यक छेड़छाड़ पाई जाती है तो ऐसा करने वालों के विरूद्ध धारा 136 के तहत कार्रवाई होगी।

 

ये भी पढ़िए –

patent in india: पेटेंट कराने में घबरा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़िए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News