MP News: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियो के साथ बैठक सम्पन्न; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: लोकसभा निर्वाचन 2024 (Lok Sabha elections 2024) के लिए सिंगरौली जिले (Singrauli district) के कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate auditorium) में नोडल अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई।

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 (Lok Sabha elections 2024) के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11 सीधी सिंगरौली (Singrauli district) के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अभिषेक कृष्णा (आई.ए.एस) के अध्यक्षता में सिंगरौली जिले (Singrauli district) के कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला (District Election Officer Chandrashekhar Shukla) एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक का स्वागत करते हुये लोकसभा निर्वाचन (Lok Sabha elections 2024) के लिए सिंगरौली जिले (Singrauli district) में की गई व्यवस्थाओ के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुये अश्वस्त किया गया कि पूरी टीम आयोग के निर्देशानुसार पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से लोकसभा निर्वाचन (Lok Sabha elections 2024) को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बेहतर तालमेल तथा समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी।

उन्होने निर्देश दिये कि सैडो एरिया में बेवकास्टिंग (broadcasting) कराये। उन्होने गर्मी के प्रकोप को देखते हुये मतदान केन्द्रो (polling stations) में पेयजल की समुचित आपूर्ति तथा छाया, दिव्यांगो के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने के निर्देष दिये।

सामान्य प्रेक्षक अभिषेक कृष्णा ने उपस्थित अधिकारियो से परिचय प्राप्त कर निर्देश दिये कि सीधी, सिंगरौली (Singrauli district) तथा शहडोल जिले इव्हीएम मशीनो के संबंधित नोडल अधिकारी अपसी समन्वय बनाकर अपने अपने क्षेत्रो में इव्हीएम की उचित व्यवस्था बनाये रखे। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगने वाले माईक्रो अब्जर्वर सहित निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारियो की जानकारी लेने के बाद दिये कि अनिवार्य रिपोर्टिग ड्यटी के साथ इनकी सूची भी तैयार रखे। उन्होने निर्देश दिया कि सीविजिल मे दर्ज होने वाली शिकायतो का तत्परता के साथ निराकरण कराये।

ये भी रहे उपस्थित

बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, सृजन बर्मा,आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, तहसीलदार रमेश कोल,खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, डीपीओ राजेश राम गुप्ता,अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, उपसचालक कृषि आशीष पाण्डेय सहित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए –

MP News: गांवों मे निकाली जा रही मतदाता जागरूकता की रैली; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV