Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला (District Election Officer Chandrashekhar Shukla) ने लोकसभा चुनाव के संबंध में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये है।
कलेक्टर (District Election Officer Chandrashekhar Shukla) ने कहा कि सी विजिल एप, हेल्पलाइन नम्बर तथा जिला कंट्रोल रूम (control room) में प्राप्त प्रत्येक शिकायत को पंजी में दर्ज कराएं। शिकायत प्राप्त होने का समय, उसके निराकरण पर की गई कार्यवाही तथा अंतिम रूप से किया गया निराकरण पंजी में दर्ज करें। सभी शिकायतों का आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। फ्लाइंग स्क्वाड (Flying Squad) तथा एसएसटी द्वारा की गई कार्यवाही को भी अनिवार्य रूप से दर्ज करें। नोडल अधिकारी व्यय इसका प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
कलेक्टर (District Election Officer Chandrashekhar Shukla) ने कहा कि कंट्रोल रूम (control room) में 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहें। कंट्रोल रूम (control room) में सभी आवश्यक टेलीफोन नम्बर तत्काल संधारित कराएं।
व्यय निगरानी दल, जिला कंट्रोल रूम तथा शिकायत कक्ष को प्राप्त आवेदन तथा उन पर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रतिदिन प्रस्तुत करें। सी विजिल एप में दर्ज की गई शिकायत का सौ मिनट की समय सीमा में निराकरण कराएं। यदि शिकायत अमान्य करने योग्य है तो पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए ही उसे बंद करें
ये भी पढ़िए –