Singrauli Crime News: सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय वैढ़न (district headquarters Waidhan) में मां और बेटी पर जानलेवा हमले मामले ने पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है और इसीलिए सोमवार को रीवा क्षेत्र के डीआईजी (Rewa area DIG) साकेत प्रकाश पांडेय भी सिंगरौली (Singrauli) आ पहुंचे हैं।
सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय वैढ़न (district headquarters Waidhan) पहुंचे डीआईजी जिलानी मोहल्ले में स्थित पीडि़तों के घर पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किये। साथ में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता (SP Singrauli Nivedita Gupta), अति. पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ डीआईजी (DIG) श्री पांडेय ने बैठक कर प्रकरण की गंभीरता के अनुसार त्वरित विवेचना एवं आरोपियों की सुरागरसी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।
साथ ही डीआईजी (Rewa area DIG) ने मृतिका एवं घायल पुत्री के परिजनों से आवश्यक जानकारी ली गई तथा स्थानीय व्यापारी मण्डल एवं गणमान्य नागरिकों से आवश्यक जानकारी एवं सुझाव प्राप्त किये गये।
ये भी पढ़िए- Singrauli breaking: माँ-बेटी के हमलावरों की तस्वीर व इनाम सिंगरौली पुलिस जारी की; जानिए