MP News: इंदौर (Indore) के मालवा मिल क्षेत्र (Malwa Mill area) में मंगलवार शाम निगम की टीम का ठेले वालों से विवाद हो गया।
दरअसल, नगर निगम की रिमूवल टीम (removal team) इलाके में अतिक्रमण (Encroachment) हटाने पहुंची थी। निगम के अधिकारियों का आरोप है कि कार्रवाई के दौरान ठेले वालों ने टीम के साथ बदसलूकी और गाली गलौज की।
बता दें कि इस दौरान ठेले वालों ने निगम की टीम से विवाद किया और झूमा झटकी के साथ ही पथराव कर दिया। मामले में संबंधित ठेले वालों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज (registered) की जा रही है।
रिमूवल टीम प्रभारी बबलू कल्याणे (Removal team in-charge Bablu Kalyane) ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम के साथ अतिक्रमण (Encroachment) पर कार्रवाई करने पहुंचे थे।
ये भी पढ़िए –