Crime News: आरोपी के साथ पकडा देशी कट्टा एवं कारतूस; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: थाना प्रभारी मझगवां (Police in -charge Majhgawan) निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे (Inspector Aditya Narayan Dhurve) व उनकी टीम के द्वारा एक आरोपी को एक नग लोहे का देशी कट्टा (katta) एवं एक नग जिंदा कारतूस के साथ पकडा।

रात्रि मे थाना मझगवां पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा कस्बा भ्रमण दौरान सूचना प्राप्त हुई कि चितहरा मोड मे एक व्यक्ति अवैध कटटा लिये हुये वारदात की नियत से कहीं जाने की फिराक में खडा है, विश्वसनीय मुखबिर की सूचना होने से सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना मझगवां पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर संदेही दीपक ऊर्फ मुन्नू अग्निहोत्री पिता भास्कर प्रसाद अग्निहोत्री उम्र 26 साल निवासी ग्राम अमिरती थाना धारकुण्डी जिला सतना, म०प्र० को अभिरक्षा मे लेकर उसके कब्जे से एक नग लोहे का 12 बोर का देशी कट्टा एवं एक नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested) किया गया है।

Crime News: आरोपी के साथ पकडा देशी कट्टा एवं कारतूस; जानिए

बता दे कि एक नग लोहे का 12 बोर का देशी कट्टा एवं एक नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested) किया गया है।

 

ये भी पढ़िए –

Crime News: गायब छात्रा को क्राइम ब्रांच ने ढूंढ निकाला; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News