accident in singrauli: सिंगरौली में छुही खदान धंसने से तीन महिलाएं घायल; जानिए

By
On:
Follow Us

accident in singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के मोरवा थाना (Morwa Police Station) क्षेत्र अंतर्गत झुमरिया टोला में एक छुही खदान (Chhui Mine) धंसने से उसके मलने में तीन महिलाएं दब गईं।

छुही खदान (Chhui Mine) धंसने का हादसा (accident) गुरुवार को हुआ और खदान (Mine) के मलबे में दबकर तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे (accident) में खिरवा गांव निवासी तीन महिलाएं छुही खदान (Chhui Mine) में छुही निकालने के लिए गई थीं। महिलाएं जब खदान (Mine) से छुही निकाल रही थीं, उसी समय अचानक खदान (Mine) ढह गई, जिसमें तीनो महिलाएं दब गईं।

गनीमत रही कि खदान (Mine) के आसपास लोग थे, जिन्होंने पुलिस (police) को सूचना देकर बुलाया और पुलिस (police) की सहायता से खदान (Mine) में दबी महिलाओं को किसी तरह से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

छुही खदान (Chhui Mine) के मलबे में दबी महिलाओ में खिरवा गांव निवासी लीलावती कोल, सुंदर कोल, शांति कोल को चोटें आयी हैं राहत की बात ये है कि तीनो महिलाएं खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli Crime News: सिंगरौली के प्राइवेट अस्पताल में महिला से दुष्कर्म, आरोपी फरार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV