MP Board Result: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ा फरमान; जानिए कब आएगा रिजल्ट

By
On:
Follow Us

MP Board Result: मप्र बोर्ड (MP Board) 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 

अब भी दो प्रतिशत मूल्यांकन कार्य बाकी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल(MSI) ने पांच अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ जिलों में शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाए जाने के कारण मूल्यांकन की गति धीमी है। अब 10 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं,ताकि समय से परिणाम घोषित किया जा सके। मूल्यांकन कार्य 22 फरवरी से जारी है।अधिकारियों का कहना है कि नौवीं व 11वीं की वार्षिक और 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कापियों के मूल्यांकन के कारण कार्य प्रभावित हुआ है। भोपाल सहित मुरैना सहित एक-दो जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने समन्वयक केंद्र का निरीक्षण कर मूल्यांकन से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।

बता दें, कि प्रदेश के 17 लाख विद्यार्थियों की एक करोड़ 10 लाख उत्तरपुस्तिकाओं (answer sheets) का मूल्यांकन कार्य चल रहा है।

रिजल्ट तैयार करने में लगेंगे 10 दिन

अभी तक मूल्यांकन कार्य धीमी गति से चल रहा था। मूल्यांकन कार्य पांच अप्रैल को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया गया।अब 10 अप्रैल तक पूरा करना है। इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। करीब 10 दिन रिजल्ट बनाने में लगेंगे।20 से 25 अप्रैल के बीच 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।

98 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन 10 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा और इस माह के तीसरे सप्ताह में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli breaking: सिंगरौली में तेज आंधी के साथ ओला, बारिश हुई; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV