Crime News: चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (arrested) हुआ है।
आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर (Rail Jabalpur) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के निर्देश पर GRP कटनी द्वारा पकड़े गए आरोपी आयुष उर्फ निक्की उर्फ मंकी राजपूत पिता रामकेश राजपूत उम्र 30 साल निवासी प्रेम नगर कटंगी थाना कटंगी जिला जबलपुर हाल ठाकुर मोहल्ला प्रेमवति का मकान चाका थाना कुठला जिला कटनी के पास से तीन नग सोने जैसी पीली धातु की अंगूठी क्रमशः वजन 3 ग्राम, 2 ग्राम, 1.5 ग्राम कुल कीमती 47450 रूपये का, एक सोने जैसी पीली धातु की रस्सीनुमा चैन वजन करीब 5 ग्राम कीमती 36500/- रूपये का जप्त किया गया एवम अन्य सामान चोरी का रखा पाये जाने से चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह में 6 नग मोबाईल विभिन्न कम्पनियों की कीमती-106000/-रु. का व तीन सोने जैसी पीली धातु के लाकेट तीनों का वजन करीब 2 ग्राम कीमती 14600/- रूपये एवं एक जोड पायल चाँदी जैसी सफेद धातु की वजन करीब 86 ग्राम कीमती 7000 रूपये का, एक जोड चाँदी जैसी सफेद धातु की बिछिया वजनी करीब 8 ग्राम कीमती 600/- रूपये का कुल कीमती- 128200/- रूपये का मशरूका चोरी की सम्पति होने के संदेह में धारा 41(1-4) जा फौ / 379 भादवि के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। पकड़े गए आरोपी के पास से ‘कुल 212150/-रूपये का मशरुका रेल पुलिस ने बरामद किया पकड़े गए।
बता दे कि पकड़े गए आरोपी (accused) से कई महंगे समान जप्त किया गया।
ये भी पढ़िए- CG News: नक्सलियों की चल रही थी तलाशी और IED हो गया ब्लास्ट, STF के जवान घायल; जानिए