Rewa News: गुढ़ के उमरी गाँव में निर्माणाधीन पुल में आने लगी दरारे, ठेकेदार पर आरोप; जानिए

By
On:
Follow Us

Rewa News: रीवा जिले (Rewa District) के गुढ़ विधानसभा (Gurh Assembly) में जनपद रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी (Umri Gram Panchayat) में एक निर्माणाधीन पुल (Bridge under construction) में अभी से दरारे आने का मामला सामने आया है।

निर्माणाधीन पुल (Bridge under construction) के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा बरती जा रही लापरवाही से ग्रामीण नाराज़ हैं। 11 अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी को सभी ग्राम वासियों ने मौके पर बुलाया और फुहरी नाले में पुल निर्माण कार्य चल रही लापरवाही को दिखाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुल निर्माण में बालू की जगह राखड़ का उपयोग किया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा राखड की वजह से पुलिया का पावा फट रहा है। जगह-जगह दरार पड़ गई है। 20000 से अधिक लोगों का आवागमन होता है। और इस राखड वाली पुल जो बनने से पहले ही फट रही है एवं दरार पड़ गई है।Rewa News: गुढ़ के उमरी गाँव में निर्माणाधीन पुल में आने लगी दरारे, ठेकेदार पर आरोप; जानिए Rewa News: गुढ़ के उमरी गाँव में निर्माणाधीन पुल में आने लगी दरारे, ठेकेदार पर आरोप; जानिए

निर्माणाधीन पुल (Bridge under construction) में सामने आईं शिकायत को लेकर कामरेड लालमणि त्रिपाठी ने मौके पर निर्माणाधीन पुल (Bridge under construction) का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने इस मसले को लेकर पत्राचार भी किया है।

इस दौरान मौके पर चिंतामणि दुबे, संतोष उपाध्याय, शुभम उपाध्याय, मोती लाल मिश्रा, आनंद उपाध्याय, रितेश तिवारी, कामरेड लालमणि त्रिपाठी, संजय, शिवनारायण मिश्रा, रामदयाल विश्वकर्मा, ठाकुर उपाध्याय, पुष्पेन्द्र व अन्य लोग शामिल रहे।

ये रहे उपस्थित- MP News: खुले बोर बेल में गिरा 6 साल का मासूम, रेस्क्यू जारी; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News