lok sabha election: पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक अजय सिंह ने आज चुरहट विधानसभा क्षेत्र के हनुमानगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता ही ठीक नहीं हैl
पहले वह वह हिंदू मुसलमान करती रही और अब अन्य समाजों में भी लड़ाई करवा रही हैl हमारी लड़ाई तो संविधान बचाने की हैl यह लोग बार-बार 400 पार का नारा इसलिए देते हैं ताकि संविधान को बदल देंl लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगीl यह तभी संभव है जब हम हर क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताकर लोकसभा में भेजेंl इस चुनाव में हमें सीधी लोकसभा क्षेत्र से भाई कमलेश्वर पटेल को हर हालत में जिता कर लोकसभा में भेजना हैl
उन्होंने कहा कि आपने मुझे यहां से विधायक चुनकर भोपाल भेजा और यदि कमलेश्वर पटेल दिल्ली पहुंच जाते हैं तो हमारे हाथ और मजबूत होंगेl
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी लगातार संविधान को बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैंl उन्होंने हजारों किलोमीटर पैदल चलकर भारत की आम जनता का दुख दर्द समझा और उसके अनुरूप कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया हैl अब हमारी जिम्मेदारी है कि कमलेश्वर पटेल को भारी बहुमत से जिता कर लोकसभा में भेजकर कांग्रेस और राहुल जी के हाथ मजबूत करेंl
ये भी पढ़िए- Lok sabha election: तीसरे चरण के लिए तीसरे दिन कितने अभ्यर्थियों ने भरे नाम निर्देशन-पत्र; जानिए