bentayga car: लंदन से विशेष ऑर्डर पर तैयार 7 करोड़ की कार आई इंदौर; जानिए

By
On:
Follow Us

bentayga car: इंदौर (Indore) को यूं ही अमीरों और शौकीनों का शहर नहीं कहा जाता है। तभी तो इंदौर (Indore) में पिछले दिनों बेंटले कंपनी (bentley company) की 7 करोड़ की बेंटायगा कार (bentayga car) आई है, जो कि दुनिया की सबसे तेज इस एसयूवी कार में से एक मानी जाती है।

दरअसल, लंदन से विशेष ऑर्डर पर तैयार यह बेंटायगा कार (bentayga car) दिल्ली (Delhi) होते हुए इंदौर (Indore) पहुंची है। आरटीओ प्रदीप शर्मा के जारी बयान के मुताबिक इस बेंटायगा कार (bentayga car) को इंदौर के उद्योगपति तपन अग्रवाल ने कोल कॉर्पोरेशन प्रा.लि. के नाम पर रजिस्टर्ड करवाया है। इस बेंटायगा कार (bentayga car) का नंबर एमपी09-डीजे-8000 है। इस बेंटायगा कार (bentayga car) की एक्स शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपए है। टैक्स आदि खर्च मिलाकर इस कार की ऑनरोड कीमत करीब 7 करोड़ रुपए के लगभग आंकी जा रही है।

इंदौर (Indore) पहुंची ये कार खूब सुर्खियां भी बटोर रही है। बेंटायगा कार (bentayga car) को इंदौर में रजिस्टर्ड करवाने के लिए सिर्फ टैक्स के रूप में ही 90 लाख चुकाए गए हैं। दुनिया की सबसे तेज इस एसयूवी कार में सुरक्षा और सुविधा के हर फीचर मौजूद हैं।

बताया जाता है कि उद्योगपति तपन अग्रवाल के कार के कारवां में 15 लक्जरी कारें शामिल हैं। इनमें रोल्स रॉयस से लेकर बेंटले, फेरारी, पोर्शे, मेबेक सहित अन्य कारें शामिल हैं। ये सभी कारें विदेशों से भारत मंगवाई गई हैं। इन सभी कारों का एक सा नंबर 8000 ही है।

ये भी पढ़िए-  NTPC Recruitment 2024 : बिना परीक्षा NTPC में नौकरी पाने का सुनहरा मौका !

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News