Singrauli Breaking: सिंगरौली (Singrauli) के देवसर (Deosar) क्षेत्र में रविवार को बारात से लौट रही एक पिकअप हादसे (Accidents) का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार ये हादसा (Accidents), देवसर क्षेत्र में एक बेलगाम पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई और इस हादसे (Accidents) में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Devsar CHC) में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे (Accidents) के घायलों में आठ साल का एक बच्चा, 15 साल का एक किशोर, 45 साल का एक व्यक्ति और एक अन्य शामिल बताया जा रहा है।
हादसे (Accidents) की वजह पिकअप का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। ये हादसा (Accidents) सुबह करीब साढ़े नौ बजे, तब हुआ जब पिकअप बारात से अपने गांव कबसा खूटी लौट रही थी।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: सिंगरौली के लोकसभा केंद्रों में सुबह 11 बजे तक कितना मतदान हुआ?; देखिए ताजा रिपोर्ट