Board Exam Result: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम (Board Pattern Exam Result) 23 अप्रैल मंगलवार को प्रात: 11:30 बजे घोषित किया जा रहा है।
परीक्षा परिणाम (Exam Result) की घोषणा भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र सभागार में की जायेगी। बोर्ड पैटर्न Exam Result (Board Pattern Exam) में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इनमें कक्षा-5 के 12 लाख 35 हजार के करीब और कक्षा-8 के 11 लाख 37 हजार के करीब बच्चे शामिल हैं। प्रारंभिक स्तर पर बोर्ड पैटर्न परीक्षा (Board Pattern Exam) आयोजित करने वाला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) देशभर में अग्रणी राज्य के रूप में पहचाना जाता है।
परीक्षा परिणाम (Exam Result) दोपहर 12:30 बजे से वेबसाइट https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर देखा जा सकेगा।
ये भी पढ़िए- up board result: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आने वाला है आज कुछ देर में; जानिए