Tech News: Google Gemini AI में मिलेगा म्यूजिक स्ट्रीमिंग का भी फायदा; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: गूगल अपने एआई चैटबॉट जेमिनी (Google Gemini AI) को पहले से बेहतर बनाने पर काम कर रहा है।

कंपनी एंड्रॉइड जेमिनी (Gemini) ऐप में कुछ नए फीचर्स को जोड़ने जा रही है। माना जा रहा है कि जेमिनी (Gemini) ऐप तेजी से रिस्पॉन्स देने और थर्ड पार्टी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस स्पॉटीफाई की सुविधा के साथ लाया जा सकता है।

माना जा रहा है कि जेमिनी (Gemini) ऐप तेजी से रिस्पॉन्स देने और थर्ड पार्टी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस स्पॉटीफाई की सुविधा के साथ लाया जा सकता है।

 

 

ये भी पढ़िए- Gmail का स्टोरेज हो गया है फूल, चुटकी में ऐसे करें खाली।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News