MP News: 5 वी एवं 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol district) के कलेक्टर तरुण भटनागर (Tarun Bhatnagar) ने कहा कि शहडोल जिले के पाँचवी और आठवीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं।

शहडोल (Shahdol district) राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 5 वी एवं 8 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। कलेक्टर तरूण भटनागर (Tarun Bhatnagar) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने 5 वीं एवं 8 वीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाए दी। कलेक्टर (Tarun Bhatnagar) ने कहा कि पाँचवी और आठवीं का यह परिणाम जो कि वर्ष भर की लगन और समझ का परिणाम है कई मायनों में उत्साहवर्धक है। पाँचवी में 96% से अधिक और आठवीं में 88% से अधिक छात्र – छात्राओं ने सफलता हासिल की है और दोनों ही कक्षाओं का परिणाम राज्य के औसत परिणाम से बेहतर है। शहडोल जिले (Shahdol district) के पाँचवी के छात्र- छात्राओं की लगन और मेहनत का नतीजा है कि इस कक्षा के परिणाम से शहडोल जिला (Shahdol district) राज्य के दस सबसे बेहतर परिणाम देने वाले जिलों में शामिल हुआ. इस कक्षा के 29% से ज्यादा बच्चों ने A+ और A ग्रेड में अंक हासिल किये।

कलेक्टर तरुण भटनागर (Tarun Bhatnagar) ने कहा कि शहडोल जिले (Shahdol district) के पाँचवी और आठवीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं। उन्होंने उत्तीर्ण हुए छात्र- छात्राओं, उनके पालकों और शिक्षकों को बधाई प्रेषित की है।

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र शहडोल (Shahdol district) ने जानकारी दी है कि जिले में कक्षा 5 वीं में कुल 18100 विद्यार्थी सम्मलित हुए जिसमें 17440 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार जिले में कक्षा 8वीं में कुल 19183 विद्यार्थी सम्मलित हुए जिसमें से 16959 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

ये भी पढिए-

MP News: कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देशित; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News