mp board result: सीधी से 10वीं के 3 विद्यार्थी प्रदेश की मैरिट लिस्ट में; जानिए जिले का रिजल्ट

By
On:
Follow Us

mp board result: माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) घोषित परिणामों में सीधी जिले (Sidhi District) का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 69.65 प्रतिशत रहा और हाई स्कूल परीक्षा में सीधी जिले (Sidhi District) का परीक्षा परिणाम (Exam result) 63.84 प्रतिशत रहा।

कक्षा 12वीं परीक्षा (class 12th exam) में कुल शामिल छात्र 14213 मे से 9900 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये जिसमें प्रथम श्रेणी में 6976, द्वितीय श्रेणी में 2916 विद्यार्थी पास हुये। इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा (High School Exam) में सीधी जिले (Sidhi District) से कुल 17355 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये जिसमें से 11079 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। प्रथम श्रेणी में 7114, द्वितीय श्रेणी में 3845 और 60 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में दोनों में सीधी जिला (Sidhi District) सम्भाग में प्रथम स्थान पर रहा।

प्रदेश स्तर पर कक्षा 12वीं में सीधी जिले (Sidhi District) की रैंकिंग 16वां रही जबकि कक्षा 10वीं में जिला 11वे स्थान पर रहा। कक्षा 10वीं में जिले के 3 विद्यार्थी प्रदेश की मैरिट लिस्ट में आए।

सीधी कलेक्टर (Sidhi collector) स्वरोचिष सोमवंशी ने मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी हैं। साथ ही सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उनके माता पिता, स्कूल के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिये बधाई प्रेषित किया है।

ये भी पढ़िए- MP News: स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV