Lok Sabha Elections: लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Elections-2024) के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र (nomination papers) दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन (Chief Electoral Officer Rajan) ने बताया कि चौथे चरण के लिये छठवें दिन 24 अप्रैल को लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-21 देवास (अजा) में 1 अभ्यर्थी द्वारा 1 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-23 मंदसौर में 1 अभ्यर्थी द्वारा 1 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) में 5 अभ्यर्थियों द्वारा 6 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-25 धार (अजजा) में 3 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-26 इंदौर में 5 अभ्यर्थियों द्वारा 5 नाम निर्देशन-पत्र, क्रमांक-27 खरगौन (अजजा) में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नाम निर्देशन-पत्र एवं क्रमांक-28 खण्डवा में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 2 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये। चौथे चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन (अजा) में आज किसी भी अभ्यर्थी द्वारा कोई भी नाम निर्देशन-पत्र दाखिल नहीं किया गया।
बता दें कि चौथे चरण के लिये छठवें दिन बुधवार को 19 अभ्यर्थियों ने 21 नाम निर्देशन-पत्र (nomination papers) प्रस्तुत किये। अब तक 58 अभ्यर्थियों द्वारा 83 नाम निर्देशन-पत्र (nomination papers) दाखिल किये जा चुके हैं।
ये भी पढिए-