MP News: कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी (Collector Swarochish Somvanshi) द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर (Collector Swarochish Somvanshi) ने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 5 वर्ष के कम उम्र के बच्चों तथा शासन की सभी योजनाओं का लाभ सहजता से पहुंचाना सुनिश्चित करें। गर्भवती महिलाओं की सभी स्वास्थ्य जांचे समय से हों तथा शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर (Collector Swarochish Somvanshi) ने बच्चों के पोषण स्तर में सुधार तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कलेक्टर (Collector Swarochish Somvanshi) ने गत वर्षों में मातृ मृत्यु तथा शिशु मृत्यु के कारणों का विश्लेषण करने तथा रणनीति बनाकर सुधारात्मक कदम उठाने को कहा है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं में कमी लाई जा सके।
ये भी पढिए-












