Crime in Singrauli: बारात में नाचने को लेकर युवक की पिटाई और फिर मौत; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime in Singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में एक बारात में नाचने को लेकर विवाद (Controversy) हुआ और इस विवाद (Controversy) में एक युवक की बेरहमी से मारपीट (Beating) हो गई। जिसके बाद उस युवक की मौत (Death) हो गई।

ये मामला सिंगरौली जिले (Singrauli District) के लंघाडोल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम झलरी गांव का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट (Beating) में गंभीर रुप से घायल युवक पवन कुमार शाह पिता भगवानदास शाह निवासी गड़हरा है और उसे इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर वाराणसी रेफर किया गया और वाराणसी ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत (Death) हो गई।

पुलिस (Police) ने मारपीट (Beating) करने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि बारात जब द्वार पूजा के लिए घर पहुंची थी तभी डीजे में नाचने को लेकर विवाद (Controversy) हुआ। कुछ लोग घर के अंदर तक डीजे ले जाना चाह रहे थे तो कुछ लोग घर के अंदर डीजे ले जाने का विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर कहा-सुनी बढ़ी और हालात मारपीट (Beating) तक पहुंच गये। मारपीट (Beating) के दौरान ही युवक पवन के शरीर में अंदरूनी चोटें लगीं। पवन रात में ही बारात से वापस लौट आया था। अचानक उसकी तबियत खराब हुई तो रात में ही उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और फिर रेफर करने पर बनारस ले जाते समय उसकी मौत (Death) हो गई।

ये भी पढ़िए- Accident in Singrauli: बारातियों से भरी बोलेरों का भीषण सड़क हादसा, 1 मृत, दर्जनों घायल; देखिये घायलों की लिस्ट

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News