Road Accident: कटनी- बेला नेशनल हाइवे नंबर 30 (Katni-Bela National Highway No. 30) पर में हुए एक भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र के बोरी के पास शनिवार को तड़के लगभग 4 बजे ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें कि घायल राहुल और जोहेब को कटनी अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान जोहेब की भी मौत हो गई।

ये भी पढिए-












