MP News: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कर रही है विद्युत संबंधी शिकायतों का समाधान; जानिए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

MP News: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Electricity Distribution Company) द्वारा उपाय एप पर विद्युत संबंधी शिकायतों (Electricity related complaints) का समाधान किया जा रहा है।

कंपनी ने कहा है कि आंधी, तूफान एवं अन्य कारणों से होने वाले विद्युत व्यवधान के निराकरण के लिए उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Electricity Distribution Company) के उपाय एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और अपनी शिकायत का त्वरित समाधान कराएं। कंपनी ने बताया है कि बिजली उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से इस एप को निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Electricity Distribution Company) के उपाय एप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करने के साथ ही शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं।

उपभोक्ता अपने वर्तमान बिल को डाउनलोड करने के साथ ही बिल भुगतान भी कर सकते हैं। एप से बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को बिल डेस्क, एचडीएफसी बैंक, पे-यू, गूगल पे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग आदि ऑप्शन्स प्राप्त होते हैं। उपभोक्ता इनमें से किसी भी एक माध्यम का चयन कर अपने विद्युत बिल का भुगतान कर रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए –

MP News: राहुल भैया ने रीवा संभाग के सभी जिलों में जल संकट को लेकर दिखे चिंतित, जल संकट निवारण के लिए किया मुख्यमंत्री से आग्रह; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV