Crime News: 40 मोबाइल, 15 केलकुलेटर, सट्टा पर्ची के बंडल के साथ 20 हजार से ज्यादा की नकदी प्राप्त; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: इंदौर (Indore) की बॉर्डर पीथमपुर और सागौर कुटी के बीच चल रहे सट्टे (betting) के सबसे बड़े अड्डे पर बुधवार रात डीआईजी ग्रामीण की टीम ने रेड डाली।

यहां से एक कमरा भरकर सट्टा (betting) पर्चियां मिली हैं, इनमें 3 करोड़ से ज्यादा का हिसाब है। ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। बताते हैं उक्त सट्टे (betting) का संचालन महू के ​कुख्यात सटोरिए दिनेश अग्रवाल द्वारा किया जा रहा था। इसके लिए एक बड़ा घर किराए पर ले रखा था। रोजाना खुलने वाला, मुंबई ओपन, कल्याण ओपन का सट्टा आरोपी महू से संचालित कर रहे थे।

बता दें कि दिनेश अग्रवाल के साथ 14 लोगों को आरोपी बनाया है। इनके कब्जे से 40 मोबाइल, 15 केलकुलेटर, सट्टा पर्ची के बंडल मिले हैं। 20 हजार से ज्यादा नकदी आरोपियों की जेब से बरामद की गई।

 

ये भी पढ़िए –

Accident News: पहाड़ी इलाके से जा रही बस नाले में गिरी; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News