Road Accident: मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, दो की मौत और 23 घायल

By
On:
Follow Us

Road Accident: मजदूरों से भरी एक पिकअप पलटने का हादसा (Accident) सीधी जिले (Sidhi District) में बुधवार को सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, मजदूरों से भरी एक पिकअप पलटने का हादसा (Accident) तिलवारी के पोडी ग्राम में सुबह करीब 11बजे हुआ। हादसे (Accident) की शिकार पिकअप क्रमांक MP 20 GA 7432 गंगेई से मजदूरों को लेकर चुवाही के लिए जा रही थी, तब बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप पलटी। ये हादसा (Accident) मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलवारी के पोडी ग्राम में हुआ।

इस हादसे (Accident) में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 23 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। इस हादसे में मृत हुए लोगों में लालावती रावत पति रजन रावत (35) की मौत हो गई।

सीधी जिले (Sidhi District) के इस हादसे (Accident) के घायलों को इलाज के लिए मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर हालत वाले 4 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

ये भी पढ़िए- NCL Singrauli: निगाही खदान में बुलेरो को कुचले होलपेक डम्पर का वीडियों, देखिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News