MP News: सतना (Satna) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने सतना जिला (Satna) अंतर्गत ग्रीष्मकाल के दौरान होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण कंट्रोल (Control room) रुम स्थापित किया है।
सतना (Satna) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने सतना जिला (Satna) अंतर्गत ग्रीष्मकाल के दौरान होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन सतना के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक एफ-19 में जिला स्तरीय कंट्रोल रुम (Control room) स्थापित किया है। जो 19 अप्रैल से कार्यरत है। कंट्रोल रुम के दूरभाष क्रमांक 07672-223211 पर जिले में अग्नि जनित घटनाओं की सूचना दी जा सकती है। यह कंट्रोल रूम (Control room) 10 जून तक निरंतर कार्यरत रहेगा।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चालू ग्रीष्मकाल के दौरान जिले (Satna) काफी अधिक संख्या में अग्नि दुर्घटनाओं की सूचना प्राप्त हो रही है।
ऐसी स्थिति में अग्नि दुर्घटनाओं के नियंत्रण और जानमाल के सुरक्षात्मक और आवश्यक उपाय करना आवश्यक है।
कर्मचारियों की ड्यूटी में किया गया परिवर्तन
कलेक्टर वर्मा ने अग्नि दुर्घटनाओं के घटित होने की सूचना तत्काल जिला प्रशासन तक पहुँचानें, प्रभावी नियंत्रण, पीडितों से समन्वय एवं तत्काल राहत बचाव कार्य के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हैं। ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारी तीन पालियों में काम कर रहे हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पूर्व में जारी ड्यूटी आदेश में संशोधन करते हुये कर्मचारियों की ड्यूटी में परिवर्तन किया है। जारी आदेशानुसार प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की पाली में भूमि संरक्षण सर्वेयर शीतला प्रसाद पांडेय तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे की पाली में भृत्य कमलेश तिवारी, मस्टरकर्मी नागेंद्र सिंह और डाकरनर नागेंद्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। सभी संबंधित कर्मचारियों से कहा गया है कि आदेश प्राप्त होते ही तत्काल अपनी उपस्थिति प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम के समक्ष देंगे।
ये भी पढ़िए- Satna News: बजरंगियों ने नगर निगम अधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय थमाए पैसे!; जानिए