MP News: नाबालिक लड़की से सामूहिक बलात्कार के 5 आरोपी 3 माह के लिए निरुद्ध; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी (Collector and District Magistrate) तरुण ने नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार (Gang rape) के पॉंचों आरोपियों को राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA), 1980 की धारा 3 (2) के तहत 3 महीने के लिए निरुद्ध करने का आदेश जारी किया है।MP News: नाबालिक लड़की से सामूहिक बलात्कार के 5 आरोपी 3 माह के लिए निरुद्ध; जानिए

कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी (Collector and District Magistrate) तरुण ने ये आदेश नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार (Gang rape) के दुर्दान्‍त आरोपियों को निरुद्ध करने के लिए पुलिस अधीक्षक शहडोल (Superintendent of Police, Shahdol) के प्रस्‍ताव को संवेदनशीलता एवं गंभीरता से विचारण में लेते हुए दिया। यह उल्‍लेखनीय है कि थाना कोतवाली शहडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्‍याणपुर में 06.05.2024 को एक नाबालिग लड़की के साथ पॉंच आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार (Gang rape) की घटना कारित किए थे, जिस पर थाना कोतवाली शहडोल में अपराध क्र. 290/2024 धारा 376-D, 376(2)N, 376 (DA) भादवि, 5 (G), 6 पॉक्‍सो एक्‍ट पंजीबद्ध हुआ है।

सामूहिक बलात्कार (Gang rape) के दुर्दान्‍त आरोपियों ने क्रूरतापूर्ण तरीके से गंभीर, सनसनीखेज एवं जघन्‍य अपराध को अंजाम दिया है।

श्री कुमार प्रतीक, भा.पु.से., पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल (Superintendent of Police, Shahdol) द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए, राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA), 1980 के तहत् आरोपियों को निरुद्ध करने के लिए जिला दण्‍डाधिकारी शहडोल को प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया गया था। साथ ही पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना चिन्हित श्रेणी अंतर्गत की जा रही है।

राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत् 3 माह के लिए निरुद्ध किए गए पांच आरोपी जिसमें ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता पिता स्वामीशरण गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड क्रमांक 8 शहडोल थाना कोतवाली निला शहडोल, साहिल कुरैशी पिता सहीद कुरैशी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड नं. 6 शहडोल, कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पिता राजू पनिका उम्र 29 वर्ष निवासी कल्याणपुर वार्ड न. 8 शहडोल, मोह. समीम पिता मोह. अकरम उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना कोतवाली जिला शहडोल (म.प्र.), मोह. अफजल अंसारी पिता मोह. फारुख अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड न. 6 शहडोल शामिल है।

ये भी पढ़िए- Crime News: सुसाइड का डर दिखाकर शादीशुदा महिला के साथ किया इंदौर में रेप; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV