Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में शनिवार को कोल परिवहन का ट्रेलर बीच रोड में पलट गया।
कोल परिवहन का ट्रेलर बीच रोड में पलटने की ये घटना सिंगरौली जिले (Singrauli District) के सरई थाना क्षेत्र के गोड़बहरा क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा था की ट्रेलर सुलियारी कोल माइंस से चल कर ये ट्रेलर बारगवां की जब जा रहा था तभी अचानक ये ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया।
मार्ग में इस ट्रेलर के पलटने से मार्ग में जाम लग गया और जाम को खुलवाने का प्रयास जारी रहा।
ये भी पढ़िए- Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 5 वर्षीय मासूम और उसके पिता की दर्दनाक मौत; जानिए












