Indore News: इंदौर (Indore) में वोटिंग डे (Voting Day) पर बारिश (rain) के साथ चने के आकार से भी बड़े ओले (hailstones) गिरे।
बता दे कि शाम चार बजे बायपास, अन्नपूर्णा सहित कई इलाको में तेज बौछारें गिरीं। वोटिंग समाप्त होने से ठीक पहले बारिश होने से मतदान प्रभावित हो गया। घरों से लोग नहीं निकल पाए। इसका असर मतदान प्रतिशत पर हो सकता है क्योंकि गर्मी के कारण दोपहर में मतदान कम हुआ था।
उम्मीद थी कि शाम के वक्त मतदान तेजी से बढ़ेगा लेकिन उसी बीच बारिश (rain) हो गई।
ये भी पढ़िए –