clove oil: लौंग तेल के आयुर्वेदिक गुण व इससे बालों के फायदे, जानिए

By
Last updated:
Follow Us

clove oil: लौंग के तेल (clove oil) में आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं। आयुर्वेदिक तरीकों के तहत लौंग का तेल (clove oil) बालों (hair) के विकास के लिए फायदेमंद माना जाता है।

लौंग के तेल (clove oil) में यूजेनॉल पाया जाता है। यह तत्व बालों (hair) के विकास में मदद करता है। लौंग के तेल में जीवाणुरोधी गुण होते हैं। इस तेल को बालों (hair) में लगाने से स्कैल्प इंफेक्शन से राहत मिलती है। इस लेख में आप बालों (hair) के विकास के लिए लौंग के तेल (clove oil) के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका जानेंगे।

clove oil: लौंग के आयुर्वेदिक गुण व इससे बालों के फायदे, जानिए

लौंग का तेल (clove oil) बालों के लिए कैसे फायदेमंद?

खराब जीवनशैली के साथ-साथ प्रदूषण का बुरा असर आजकल बालों (hair) पर दिखाई देने लगा है। प्राचीन काल में लोगों के बाल (hair) लंबे और घने हुआ करते थे। लेकिन आज के समय में बालों (hair) की समस्या बढ़ती जा रही है। बालों (hair) का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। बाल झड़ने से व्यक्ति समय से पहले बूढ़ा दिखने लगता है। बाजार में बिकने वाले सभी उत्पाद बाल बढ़ाने का वादा करते हैं, लेकिन बालों (hair) के विकास में मदद नहीं करता है।

बालों के लिए लौंग के तेल (clove oil) के फायदे, जानिए

  • लौंग का तेल (clove oil) लगाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे नए बाल (hair) उगते हैं।
  • लौंग में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। लौंग का तेल (clove oil) लगाने से स्कैल्प इंफेक्शन जैसे डैंड्रफ की समस्या को दूर किया जा सकता है।
  • हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाने के लिए लौंग का तेल (clove oil) फायदेमंद होता है। लौंग का तेल (clove oil) लगाने से हेयर लॉस से छुटकारा मिलता है।
  • बालों (hair) के लिए लौंग का तेल (clove oil) नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। लौंग का तेल (clove oil) लगाने से बाल मुलायम और घने बनते हैं।
  • लौंग का तेल (clove oil) लगाने से स्कैल्प में खुजली की समस्या से छुटकारा मिलता है और एक्जिमा और सोरायसिस जैसे स्किन इंफेक्शन से लड़ने में भी मदद मिलती है।
  • जिन लोगों के बाल (hair) जल्दी सफेद हो जाते हैं, उन्हें भी लौंग के तेल (clove oil) का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे सफेद बालों की समस्या दूर होती है।

 

ये भी पढ़िए- amazon: womens oversized t-shirts खरीदिये 82% की भारी छूट पर; जानिए ये खास ऑफर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV