Municipal council: नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले में लिप्त चार अफसर पर निलंबन की गाज गिरी; जानिए

By
On:
Follow Us

Municipal council: नगर निगम (Municipal council) इंदौर (Indore) में उजागर हुए करोड़ों के फर्जी बिल महाघोटाले (Big scams) के मामले में आज वित्त विभाग ने ऑडिट शाखा के चार वरिष्ठ अफसरों को निलंबित कर दिया है।

पिछले दिनों नगर निगम (Municipal council) आयुक्त शिवम वर्मा ने शासन को इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। लोकल फंड ऑडिट की ओर से इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) में पदस्थ संयुक्त संचालक अनिल कुमार गर्ग, डिप्टी डायरेक्टर समर सिंह, असिस्टेंट ऑडिटर रामेश्वर परमार के अलावा सीनियर ऑडिटर जे एस ओहरिया के खिलाफ यह निलंबन की कार्रवाई की गई है। मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग के अवर सचिव विजय क्ठाने ने ऑडिट विभाग के इन चारों अफसरों के निलंबन आदेश जारी किए है।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम (Municipal council) इंदौर (Indore) का यह फर्जी बिल महाघोटाला 125 करोड रुपए पार हो गया है, जिसमें अन्य फर्मों के खुलासे भी हो रहे हैं।

पुलिस गिरफ्त में आए नगर निगम (Municipal council) इंदौर (Indore) अभियंता अभय राठौर से भी लगातार पूछताछ कर रही है, वही आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इसमें लिप्त दोषी अफसरों पर कार्यवाही होने के साथ नगर निगम (Municipal council) की कार्यप्रणाली को बेहतर करने का दावा किया है।

ये भी पढ़िए-  MP News: 75वीं बैठक में न्यूनतम चक की अनुशंसाएँ एक सप्ताह में देने के निर्देश; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV