Crime News: इंदौर (Indore) के बाणगंगा में रहने वाली एक युवती ने इलाके में रहने वाले एक आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ करने और धमकाने (molestation and threatening) के मामले में केस दर्ज किया है।
पीड़िता के मुताबिक वह आरोपी को पिछले 5 सालो से जानती है। दोनो की दोस्ती भी थी। लेकिन आरोपी की हरकतों की वजह से उससे बात करना बंद कर दी थी। बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 19 साल की छात्रा ने बताया कि वह 11 वी क्लास की पढ़ाई कर रही है। उसके घर के पास राहुल माली जो उसका पूर्व से परिचित है। दोनो अच्छे दोस्त थे। एक दूसरे को पंसद करते थे। लेकिन राहुल की हरकतें ठीक नही थी तो उससे बात बंद कर दी। राहुल ने शादी की बात की। लेकिन पीड़िता ने इंकार कर दिया। लेकिन राहुल उसका पीछा नही छोड़ रहा था ओर लगातार धमकियां दे रहा था। मंगलवार की शाम जब भाभी के साथ छात्रा मार्केट गई तो आरोपी ने उसका पीछा किया ओर रास्ते में रोककर पांच मिनट बात करने के लिये कहां। पीड़िता ओर उसकी भाभी आगे बढ़ गई। इसके बाद राहुल ने धमकी दी कि फोटो सभी को भेजकर बदनाम कर दूंगा।
बता दें कि धमकी में लड़के ने कहा किसी लड़के से शादी करने का सोचा तो उसे मार देगा ओर मेरी भी जान ले लेगा।
राहुल इसके बाद वहां से चले गया। पीड़िता देर शाम घर पहुंची। परिवार को पूरी जानकारी दी। बुधवार को पीड़िता घर पहुंची ओर पुलिस में शिकायत की।
ये भी पढ़िए –