Crime News: बाथरूम में बेहोश मिली नर्स को दरवाजा तोड़कर उसे बहार निकाला, इलाज दौरान हुई मौत; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: विदिशा के मेडिकल कॉलेज के हास्टल के बाथरूम में एक नर्स गुरुवार को बेहोश मिली और उसे दरवाजा तोड़कर उसे बहार निकाला गया।

नर्स मेडिकल कॉलेज ऑर्थोपेडिक विभाग में पदस्थ बताई जा रही है। बाथरूम से बाहर निकाले जाने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, हॉस्टल के बाथरुम में बेहोश मिली नर्स किरण रैकवार बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नर्स किरण जब काफी देर तक बाथरूम से नहीं निकली तो उसकी रूम मेट ने आवाज देकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, जब उसने दरवाजे के नीचे से देखा तो किरण बाथरुम में बेहोश पड़ी थी। इसके बाद रूम मेट ने आसपास के रूम में रह रहीं नर्सों को बुलाया।

फिर बाथरुम का दरवाजा तोड़कर किरण को बाहर निकलवाया। इसके बाद बेहोश नर्स को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, नर्स किरण जबलपुर की निवासी थी। उसके पिता ऑटो चलते हैं और वह चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी उस पर घर की जिम्मेदारी थी। हाल ही में उसने अपने छोटे भाई को लोन लेकर एक लोडिंग ऑटो दिलवाया था, अपनी बहन को नर्सिंग की पढ़ाई करा रही थी। किरण अपने काम की प्रति इतनी गंभीर थी कि वह अपनी ड्यूटी समय से पहले ही अस्पताल पहुंच जाती थी और अपने काम को बखूबी करती थी, उसके काम से सभी लोग खुश रहते थे।

 

ये भी पढ़िए- Crime News: पति के जुल्म से तंगाकर महिला ने लगाई फांसी; देखिए वीडियो

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel
Minimalist Tricolour_page-0001
Copy of Minimalist _page-0001
Copy of Copy of Minimalist Tricolour _page-0001

Leave a Comment

Live TV