Singrauli Breaking: सिंगरौली के जिला शिक्षा अधिकारी ने दी गालियां, आडियो वायरल; सुनिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) का गाली देने का एक आडियो वायरल (viral audio) हो रहा है।

 

इस वायरल आडियो में दो लोगों के बीच चल रही बात रिकॉर्ड है और इसी बीच इन दोनों में से एक ने मां बहन की गली देते हुए अपशब्द कहना शुरू कर दिया और ये आवाज सिंगरौली (Singrauli) के जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) की बताई जा रही है।

सिंगरौली (Singrauli) के जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) का गाली देने वाला आडियो वायरल होने के साथ साथ इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन तक भी पहुंच गई है।

जानिए, मामले में पीड़ित ने क्या आरोप लगाए हैं सिंगरौली (Singrauli) के जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) पर?

सिंगरौली जिले (Singrauli District) के पोड़ी नौगई निवासी विकास जायसवाल पिता सुरेन्द्र जायसवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) सिंगरौली (Singrauli) पर गंभीर आरोप लगाये हैं तथा इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय में दर्ज करायी है। पीड़ित के अनुसार उसे सूचना मिली थी कि शा.हायरसेकेण्डरी स्कूल कचनी में संस्कृत बोर्ड एवं ओपेन बोर्ड 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में नकल चल रही है। इसकी जानकारी देने पीड़ित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 09/05/2024 को पहुंचे थे। शिकायत करने के दौरान राजेश रजक व विकास जायसवाल मौजूद थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) द्वारा कार्यवाही न करके राजेश रजक के मोबाईल पर फोन लगाकर माँ बहन की गाली देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी। इसकी आडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। पीड़ित ने मामले की शिकायत जिला कलेक्टर कार्यालय में दर्ज करायी है तथा उचित कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में एडीएम अरविन्द झा ने कहा कि अगर ऐसा कृत्य जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने किया है तो यह काफी आपत्तिजनक है। इसकी शिकायत आज ही आयी है, इसकी जांच कराकर कार्यवाही करायी जायेगी।

ये भी पढ़िए- 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News