MP News: तालाब में नहाते समय डूबा एक सौदागर, 36 घंटे पानी में रही लाश; जानिए 

By
On:
Follow Us

MP News: सतना जिले (Satna District) के मझगवां थाना (Majhgawan police station) अंतर्गत तालाब में नहाते वक्त एक सौदागर की डूबने से मौत (Death) हो गई।

दरअसल जिसका डूबा शव करीब 36 घंटे बाद स्वतः ऊपरी हिस्से में तैरता नजर आया है, गौरतलब है की बुधवार की रात लोगो ने एक व्यक्ति के पानी में डूबने की सूचना मझगवां पुलिस को दी थी, किन्तु मझगवा पुलिस सहित एसडीईआरएफ की टीम के प्रयास के वावजूद शव नहीं मिला और करीब 36 घंटे उपरांत आज सुबह की भोर में स्वयं ऊपर तैरता नजर आने लगा, जिसकी सूचना लोगो द्वारा मझगवां पुलिस (Majhgawan police station) को दें दी गई है ! मृतक भीम सिंह पिता बलवंत सिंह उम्र 72 वर्ष निवासी ग्राम गोधेपुर जलालपुर नागिन, कानपुर देहात उत्तरप्रदेश का मूल निवासी था जो मझगवां में कई वर्षों से रहकर इत्र बेचने का काम करता था।

बता दे कि तालाब से निकाल कर मृतक का शव मरचुरी पहुंचाया गया।

 

ये भी पढ़िए- MP News: उप निरीक्षक बागरी की मौत के बाद रेत खनन पर हाईकोर्ट का सख्त आदेश; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News