Singrauli News: हमें दहेज में क्रेटा कार और 10 लाख चाहिये, तब होंगे संतुष्ट; जानिए पूरा मामला 

By
On:
Follow Us

Singrauli News: हमें दहेज में क्रेटा कार और 10 लाख रुपये नगदी चाहिये, तभी हम लोग संतुष्ट होंगे वरना नहीं। मामला सिंगरौली जिले (Singrauli district) और पड़ोसी राज्य यूपी के सोनभद्र में अनपरा से भी जुड़ा है।

दरअसल, दहेज मांगने की बात एक नवविवाहिता को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कही। खुद पीड़ित नवविवाहिता ने सिंगरौली जिले में बरगवा पुलिस से इस मामले की शिकायत कर आपबीती बयां की है। ये मामला बरगवा थाना अंतर्गत पोखरा गांव से जुड़ा है। बरगवा पुलिस को दिए अपने लिखित शिकायत में नवविवाहिता युवती ने बताया है कि वह बी.एस.सी.नर्सिंग की पढ़ाई की हुई है। पढ़ाई के दरमियान दीपक यादव नाम के लड़के से संपर्क हुआ । जिसने मुझे प्रेम जाल में फंसाकर मुझसे अवैध संबंध बनाए। जिसकी जानकारी उजागर होने पर मुकदमे में न फसने के लिए उसने मेरे साथ शादी की। दिनांक 25 अप्रैल 2024 को मेरे माता-पिता मेरी शादी दीपक कुमार यादव निवासी ग्राम औंढी मोड थाना अनपरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.) के साथ हिन्दू रीति रिवाज से किये थे। शादी के समय कोई दान दहेज की बात नही हुई थी। मेरे पिताजी अपने हैसियत के मुताबिक दहेज दिये थे। दिनांक 26/04/2024 को शाम 4 बजे जैसे ही मै अपनी ससुराल पहुची तो दहेज की सामाग्री देखकर मेरे पति दीपक कुमार यादव, सास द्रोपति यादव, जेठ संदीप यादव, ससुर वृन्दावन यादव, ननद प्रतिमा यादव बोलने लगे कि मेरी हैसियत को देखते हुये यह सारा दहेज तो नहीं के बराबर है। इस दहेज से तो मेरी भारी बेज्जती हुई है। हम दहेज को स्वीकार नही करेगें न ही इस लडकी को अपने घर में रहने देंगे। बडे मुश्किल के बाद बाराती लोगों के समझाने बुझाने के बाद मेरा परछन हुआ। तब मैं घर के अंदर प्रवेश की।

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद सभी लोग (ससुराल पक्ष) बोलने लगे कि हमे दहेज मे क्रेटा कार तथा 10 लाख रुपये नगदी चाहिये। तब हम लोग संतुष्ट होंगे अन्यथा नही।

उसके बाद से उपरोक्त पांचो लोग ताना मारने लगे कि इसका बाप भिखारी है। मेरे नाम, पद, प्रतिष्ठा को देखकर मेरे कुल मे कलंक लगा दिया है। हद तो तब हो गई जब उस दिन सभी लोगो ने मुझे खाना तक नही दिया किन्तु मैं अपने पिता को नही बताई कि मेरे पिता काफी दुखी होगे। हो सकता है कि समय के साथ ससुराल के लोगो मे सुधार हो जाये किन्तु दुसरे दिन मेरे पति मेरे साथ मारपीट किये। इसके बाद सासुमां तथा ननद मिलकर घर के अंदर घसीट-घसीट कर मारे तथा जेठ व पति बोलने लगे कि पेट्रोल डालकर आग लगा दो। तब मैं परेशान होकर अपने पिता को घटना की सारी बाते बताई। मेरे माता-पिता मुझे समझाने लगे कि तुम शांत रहो। धीरे-धीरे सब ठीक हो जायेगा। उस दिन से मेरे पति, सास, ननद, जेठ एवं ससुर मेरा मोबाइल भी छीन लिये। मुझे अपने माता-पिता से बात भी नहीं करने देते थे।

जेवरात छीन लिए और मारपीट किए

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद दिनांक 05/05/2024 से 07/05/2024 के बीच उसके सभी जेवर ससुराल के लोगोंने उतारकर रख लिये थे और वह बिना जेवर के अपने ससुराल में रहती थी। दिनांक 12/05/2024 की सुबह 8 बजे मेरे पति, जेठ, सास, ननद तथा ससुर पांचो लोग मिलकर मेरे साथ मारपीट किये। मारपीट से पीड़िता के दांहिने आंख के नीचे, बाएं हाथ की कोहनी के पास तथा पीठ व सीने मे अंदरुनी चोटे भी आई। मारपीट के बाद मेरे पति बेज्जती पूर्वक मुझे वर्ना कार मे जबरदस्ती बैठाकर मुझे ग्राम पोखरा रोढी कुंआ के पहाड के पास छोड दिये। जहां मै हाथ पैर जोडने लगी तो मेरे पति वहां भी मेरे साथ मारपीट किये है। घटना गांव के दो लोगों ने देखा है। जिन्होंने बीच बचाव किया। तब मेरा पति अपनी कार लेकर वापस चला गया है तथा मै अपने घर आकर घटना की सारी बाते अपने पिता, मां, भाई व परिवार के सारे लोगो को बताई हूँ। इसके बाद भी मै सोची कि शायद मेरे ससुराल वाले मेरे पास आयेगे लेकिन वो नहीं आए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं पीड़ित नवविवाहिता की दास्तान को सुनकर बरगवा पुलिस भी दंग रह गई। बहरहाल नव विवाहिता की शिकायत पर बरगवा पुलिस ने दहेजलोभी आरोपी पति दीपक कुमार यादव, ससुर वृंदावन यादव, सास द्रौपदी यादव, जेठ संदीप यादव, ननद प्रतिमा यादव सभी निवासी औडी मोड़ अनपरा सोनभद्र यूपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0481/2024, भा.द.वि.1860 की धारा 498A, 506 ,34 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

क्या कहा पुलिस ने?

वहीं मामले के संबंध में बरगवा पुलिस का कहना है कि आरोपी पति समेत पांच के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। विवेचना के क्रम में और जो भी तथ्य सामने आएंगे। विधिसंवत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। विवेचना में और भी धाराओं के इजाफा की संभावना है।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: सिंगरौली में नगर परिषद के CMO कमरे में मिले मृत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News