Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) के अध्यक्षता में आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश सत्र 2024 प्रवेश दिलाये जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
सिंगरौली कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला(Collector Chandrashekhar Shukla) के अध्यक्षता में आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश सत्र 2024 प्रवेश दिलाये जाने के संबंध में बैठक के प्रारंभ प्राचार्य आईटीआई के द्वारा बताया कि जिला सिंगरौली संचालित शासकीय आईटीआई सिंगरौली बरगवा, देवसर, सरई , चितरंगी सहित प्रवेश सत्र 2024के प्रवेश के लिए कुल 600 सीटे निर्धारित की गई है। तथा महिलाओ के लिए 30 प्रतिशत का आरंक्षण निर्धारित किया गया है। जानकारी पश्चात कलेक्टर(Collector Chandrashekhar Shukla) ने उपस्थित विभाग प्रमुखो को निर्देश दिये कि जिले के सभी शासकीय आईटीआई में शत प्रतिशत प्रवेश हो जिसके लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। जिसमें पंचायत सचिवो, ग्राम रोजगार सहायको, आगानवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से भी क्षेत्र में व्यपाक प्रचार प्रसार किया जाये। कलेक्टर(Collector Chandrashekhar Shukla) ने निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित किये गये महिलाओ का आरंक्षण 30 प्रतिशत अनिवार्य रूप से दिया जाना सुनिश्चित करे वही आईटीआई के प्राचार्य के द्वारा यह भी अवगत कराया गया।
बता दें कि आईटीआई में प्रवेश ऑन लाईन प्रक्रिया के माध्यम से विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पंजीयन किया जा सकेगा।
आवेदकों को व्यवसाय एवं संस्था का आवंटन ऑन लॉइन द्वारा किया जायेगा प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता 10$2 पाठ्क्रम के अन्तर्गत कक्षा 10वीं विज्ञान व गणित विषय के साथ उर्तीण होना चाहिए,आवेदकों की न्यूनतम आयु 01 अगस्त 2024 को 14 वर्ष व डी०एस०टी० पाठ्क्रम हेतु होना चाहिए/आवेदकों की न्यूनतम आयु 01 अगस्त 2024 को 14 वर्ष व डी०एस०टी० पाठ्क्रम हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है शेष जानकारी के लिए निकटतम आई०टी०आई० से सम्पर्क किया जा सकता है।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग संजय खेडकर, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा सहित आईटीआई के प्राचार्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: प्रेमजाल में फंसाकर युवती से बनाए अवैध संबंध फिर मुकदमे के डर से लिया ये फैसला; जानिए