MP News: किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में फंसे मध्यप्रदेश (MP) के लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (helpline number) जारी किया है।
किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में स्थानीय स्तर पर निर्मित हुई अशांति की स्थिति के मद्देनजर मध्यप्रदेश के अध्ययनरत छात्रों की सहायता के लिए ( किसी भी अप्रिय स्थिति में एवं किसी प्रकार की दुर्घटना कृत होने पर स्वयं अथवा उनके परिजन सहायता हेतु) हेल्प लाइन नंबर 011-26772005 एवं 0755-2708059, 0755-2708055 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर छात्र या परिजन इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए भारतीय दूतावास के 2 अधिकारियों एवं भारतीय राजदूत द्वारा छात्रों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) द्वारा विगत दिनों विद्यार्थियों को सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया गया है एवं शीघ्र होने वाली परीक्षा उपरांत विद्यार्थियों को घर वापस बुलवाने के लिए भरोसा दिलाया गया है।
ये भी पढ़िए –