Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बड़ा ब्लास्ट हुआ है। बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री (gunpowder factory) में हुए धमाके में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
ब्लास्ट सुबह-सुबह करीब 7-8 बजे हुआ था। हादसा इतना भयंकर था कि 5 किलोमीटर दूर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी थी। चारों ओर धुआं ही धुआं था। बारूद फैक्ट्री (gunpowder factory) में ब्लास्ट से 9 लोगों के चीथड़े उड़ गए थे। वहीं एक की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के कम्पन्न से फैक्ट्री (gunpowder factory) में 4 मंजिला इमारत धड़धड़ा कर गिर गई। हादसा इतना भयंकर था कि फैक्ट्री में एक चार मंजिला इमारत धड़धड़ा कर गिर गई। सूत्रों के मुताबिक़ इमारत के मलबे के नीचे लोग दबे हुए है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 8 से 10 लोग मौजूद थे। फैक्ट्री में करीब 500 से 600 लोग काम करने आते है। बारूद फैक्ट्री (gunpowder factory) में आग लगने की आशंका ज्यादा होती है। लेकिन फिर भी आसपास आग बुझाने की या फायर ब्रिगेड की कोई सुविधा नहीं है।
बता दें कि ब्लास्ट में 4 मंजिला इमारत के गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
बारूद फैक्ट्री (gunpowder factory) में ब्लास्ट होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट कैसे हुआ अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार हुआ कि सैकड़ो फीट ऊपर बिजली के तार इससे प्रभावित हो गए हैं।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर, बोले-की जा रही जांच
इस मामले की जानकारी को लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि जैसे ही एसडीआरएफ की टीम आएगी मलवा हटाने का कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। घटना की मुख्य वजह क्या थी? इसे लेकर कलेक्टर ने कहा कि यह बताना बिल्कुल भी मुश्किल होगा की किन कारणों से यह घटना घटी है। क्योंकि यह बारूद फैक्ट्री थी।केमिकल्स भी यहां थे। लेकिन किन कारणों से ऐसा हुआ यह अभी बताना थोड़ा मुश्किल है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं फैक्ट्री के संचालकों से बात कर रहा हूं। कितनी मजदूरों की वर्तमान में संख्या थी। इन सब की जानकारी लेकर अपडेट किया जाएगा।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस से की बातचीत
गृहमंत्री विजय शर्मा ने हादसे की जानकारी लेने के लिए पुलिस को तुरंत फोन लगाया। पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना की जानकारी ली। गृहमंत्री ने लोगों का बचाव अच्छे से हो और हादसे की जांच करने के आदेश दिए। विजय शर्मा ने कहा कि घटना दुखद है। मेरी प्रार्थना है कि कम से कम जनहानि हो। बेमेतरा ब्लास्ट हादसे को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री (gunpowder factory) में विस्फोट होने की जानकारी मिली है। मैं जिला प्रशासन के लोगों से लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया है। राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया।
ये भी पढ़िए
Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों ने नारायणपुर में 4 नक्सलियों को किया ढेर; जानिए