Viral News: सोशल मीडिया (social media) पर ट्रेन के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये किसी AC कोच का नजारा है. AC कोच में आमतौर पर मध्यम परिवार के लोग यात्रा करते हैं, जिनमें ज्यादातर पढ़े-लिखे होते हैं और उन्हें बुनियादी शिष्टाचार यानी बेसकि मैनर पता होता है कि क्या करना है और क्या नहीं. क्या सही है और क्या गलत लेकिन इस दृश्य को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग अपनी मैनर को भूल गए और वे घर पर छोड़कर आ गए हैं, इसलिए ट्रेन के अंदर इतना कचरा फैला दिया है।
आपको बता दें कि ट्रेन के अंदर डस्टबिन की सुविधा होती है, फिर भी लोग अपने बर्थ के पास कूड़ा फैलाते हैं, जो आप इस वीडियो में देख रहे हैं. इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है।
It's a shame that India will take minimum 35 years more to get a basic civic sense. 😪 pic.twitter.com/Ax84uCRICA
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) May 25, 2024
ये भी पढ़िए-
Viral Video: नाश्ता कर रही लड़कियों पर कूद गए बेलगाम मवेशी; देखिए वायरल वीडियो