Singrauli News: रीवा कमिश्नर की अध्यक्षता में जॉच दल करेगा जॉच; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: भू-अर्जन (land acquisition) से संबंधित समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुये शासन द्वारा कमिश्नर रीवा गोपाल चंद डांड (Commissioner Rewa Gopal Chand Dand) की अध्यक्षता में जॉच दल (investigation team) गठित किया गया है।

कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) ने बताया कि 28 मई को जॉच दल द्वारा सामाचार पत्रों में भू-अर्जन (land acquisition) के संबंध में प्रकाशित तथ्यो की जॉच की जायेगी। उक्त संबंध में यदि कोई व्यक्ति भू-अर्जन के संबंध में कोई तथ्यात्मक जानकारी या शिकायत प्रस्तुत करना चाहता है। तो कार्यालयीन समय में कलेक्ट्रेट कार्यालय () के सभाकंक्ष में जॉच दल के समंक्ष प्रस्तुत कर सकता है।

बता दें कि रीवा कमिश्नर (Commissioner Rewa Gopal Chand Dand) की अध्यक्षता में जॉच दल (investigation team) करेगा जॉच।

 

ये भी पढ़िए- 

MP News: क्या अपना आखिरी चुनाव जीतेंगे दिग्विजय सिंह; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News