MP News: होटल में पुणे ट्रांसपोर्टर की मौत; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: इंदौर (Indore) के पंढरीनाथ इलाके (Pandhari Nath area) की एक होटल में पुणे ट्रांसपोर्टर की मौत (died) हो गई।

वह यहां पर दोस्तों और परिवार के करीब 20 लोगों के साथ उज्जैन और ओंकारेश्वर की यात्रा पर आए थे। सोमवार को उज्जैन से दर्शन करने के बाद होटल में रुके थे। तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया। दोस्त उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए। यहां से रात में उन्हें एमवाय भेज दिया गया।

बता दें कि उन्हें जवाहर मार्ग इलाके की होटल सिटी प्राइड (Hotel City Pride in Jawahar Marg area) में सोमवार को अचानक अटैक आ गया।

इस समय वह दोस्तों से बात कर रहे थे।समय अचानक अटैक आ गया। उन्हें पहले निजी अस्पताल भेजा गया। बाद में मृत अवस्था में साथी एमवाय लेकर आए।

 

ये भी पढ़िए –

MP News: शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलना पड़ा भारी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV