MP News: नर्सिंग घोटाले (Nursing scam) की वजह से एमपी सरकार (MP government) की फजीहत हो रही है।
दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) नियम के खिलाफ जाकर अनफिट नर्सिंग कॉलेजों (nursing colleges) को मान्यता दी गई थी। गड़बड़ी पाए जाने पर हाईकोर्ट ने इनके खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। जांच कर रहे अफसर भी रिश्वतखोरी में शामिल थे। इस खुलासे के बाद सीएम मोहन यादव एक्शन में आए हैं।
उन्होंने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों (nursing colleges) को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
मौकै पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं घटना की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़िए-
MP News: 8-10 लोगों की सामूहिक हत्या परिवार के मुखिया ने मारी कुल्हाड़ी; जानिए