Crime News: इंदौर (Indore) की द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri police) ने 8वीं क्लास की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में इलाके में रहने वाले एक आरोपी पर केस दर्ज (registered a case) किया है।
एक सप्ताह पहले वह गली में आया और अकेले देखकर कहने लगा कि पंसद करता है। इसके बाद मोबाइल नंबर मांगा। नंबर नहीं दिया तो सौरभ वहां से चला गया। मंगलवार को फिर से वह आया और मोबाइल नंबर मांगने लगा।
बता दें कि उसे जाने के लिये कहा तो विवाद करने लगा। बाद में भाई और पिता को पूरा घटनाक्रम बताया। बाद में थाने आकर केस दर्ज (registered a case) कराया है।
ये भी पढ़िए –
MP News: 8-10 लोगों की सामूहिक हत्या परिवार के मुखिया ने मारी कुल्हाड़ी; जानिए