MP News: गोली चला कर दहशत कर रहे 5 दहशतगर्दों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: सतना (Satna) में रात के वक्त घूम-घूम कर मारपीट करने और गोली चला कर दहशत फैलाने वाले 5 दहशतगर्दों (arrested 5 terrorists) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, शहर में दहशतगर्दी करने के 5 आरोपियों को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शुभम पाल पिता सौखीलाल पाल (25) निवासी शिवकालोनी, सिद्धार्थनगर थाना कोलगवां सतना, रोशन चौरसिया उर्फ रोशन बिहारी उर्फ उत्सव पिता परदेशीलाल चौरसिया (22) निवासी सिद्धार्थनगर थाना कोलगवां सतना, अमर सिंह उर्फ छोटू पिता अशोक सिंह परिहार (22) निवासी अकौना सठिया थाना नागौद जिला सतना, संजय यादव उर्फ बांका पिता राकेश उर्फ रामसिरोमणि यादव (21) निवासी सिद्धार्थनगर थाना कोलगवां सतना एवं किशन वर्मा पिता महेश सेन (26) निवासी संतोषी माता मंदिर के पास थाना कोलगवां सतना शामिल हैं। इनका एक साथी लकी गौतम अभी फरार है।

बता दें कि पुलिस (police) ने इनकी हेकड़ी निकाली और फिर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा-कारतूस और एक कार भी जब्त की गई है।

ये भी पढ़िए –

Crime News: चाकू की नोक पर महिला के साथ हैवानियत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News