MP News: सतना (Satna) शासकीय आईटीआई (Government ITI) में प्रवेश के लिये पंजीयन 10 जून तक है।
प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government ITI) सतना ने बताया कि शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी, एससीवीटी व्यवसायों में प्रवेश हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 10 जून 2024 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम चयन हेतु की सुविधा 10 जून तक उपलब्ध रहेगी।
इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन एवं संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम चयन कर सकते हैं।
ये भी पढिए-