Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli district) अंतर्गत एक जंगल में रविवार को अर्धनग्न बुजुर्ग महिला का शव (body) मिलने का एक मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, अर्धनग्न बुजुर्ग महिला का शव सरई थाना (Sarai police station) अंतर्गत बरका चौकी नगर परिषद वार्ड क्रमांक 1 में कसैया जंगल में मिला। जिससे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
मृतिका गन्नई निवासी बुटली अगरिया 70 वर्षीय बताईं जा रही है।
साथ ही ये भी जानकारी सामने आ रही है कि वह दो दिन पहले घर से निकली थी और शव की हालत देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः जंगली जानवरो ने महिला को खाया होगा।
ये भी पढ़िए-
Singrauli Breaking: सिंगरौली में कोयला ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत; जानिए